सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी/NOI-उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की विधानसभा सेउता में सुबह से हो रही रुक-रुककर वर्षा ने कस्बा सेवता में हुए विकास कार्य की पोल खोलकर रख दी जहां पर धार्मिक स्थल होने के बावजूद मंदिर के आस-पास मार्गो में जगह-जगह गड्ढे होने से उनमे वर्षा का पानी भर जाता है जो कि ग्रामीणों तथा बाजार के दिनों में आने वाले राहगीरों को बड़ी समस्याओं से होकर आना पड़ता है तथा इन गड्ढों में भरे पानी से कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं जब ग्रामीणों के द्वारा प्रधान से बात की जाती है तो प्रधान आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस कर दिया जाता है तथा विकास खण्ड अधिकारी के नम्बर 9454465433 से बात करने की कोशिश की गई तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला इस प्रकरण को कई बार शासन प्रशासन को मीडिया के द्वारा अवगत भी कराया जा चुका है । कगजी घोडा दौडा कर कार्यवाही पूर्ण कर ली जाती है तथा वर्तमान सरकार ने बजट 2018 में स्वच्छता को सबसे पहले प्राथमिकता दी थी लेकिन सब हवा-हवाई नजर आ रहा है परिणाम स्वरुप स्वच्छ भारत मिशन के विकास को आला अधिकारी व सेउता प्रधान के द्वारा पलीता लगा रहे हैं और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत यह है कि ग्राम विकास के लिए आए धनराशि को निकालकर सभी मिलकर बंदरबांट कर लिया जाता है तथा सरकार के बड़े बड़े वादे धरे के धरे रह जा रहे हैं जहां पर वर्तमान सरकार 2019 के चुनावी की तैयारी कर रही है वहीं पर भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है अब देखना यह है कि 2019 में होने वाले चुनाव में कौन से ऐजंडे पर वर्तमान सरकार चुनावी बिगुल फुकती है।