नई दिल्ली, एजेंसी।आज आपके लिए बहुत ही रोचक जानकारी हैं जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी होगी या फिर उन लोगों को जो ऐविएशन अर्थात हवाई जहाज के बारे में जानते हैं। आज आप जहाँ कहीं भी देखेंगे , आपको गाड़ियों जरुर दिखाई देगी और जैसे ही पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होगा , वैसे ही आपको ब्रेकिंग न्यूज के माध्यम से आपको पेट्रोल की कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती हैं। या फिर आपके पास गाड़ी है तो आपको पेट्रोल पंप पर पहुंचे ही पता चल जाता हैअभी पेट्रोल की कीमत लगभग 70 रुपये प्रति लीटर के आसपास होगा या फिर इससे कम । हवाई जहाज में प्रयोग होने वाली ईंधन की कीमत आज ( 08/11/2017) नई दिल्ली टर्मिनल 3 पर लगभग ₹44,314 प्रति हजार लीटर हैं। मतलब ये हुआ कि एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग ₹44 हैं। यह कीमत धरेलू उड़ान भरने वाले हवाई जहाज के लिए हैं। आप नीचें दिये गए फोटो में दूसरे हवाई अड्डा पर इस ईंधन का कीमत देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह हवाई जहाज के ईंधन की कीमत लगभग हमेशा से पेट्रोल से कम ही रही हैं।