नई दिल्ली। एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर को चप्पल से मारने वाले शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड अब संसद सत्र में भाग लेने के लिए कार से दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि उन्होंने दो बार हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक कराया था लेकिन दोनों ही बार एविएशन कंपनी ने इस टिकट को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली आने के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से टिकट बुक करवाया था।
ट्रेन की रवानगी से पहले लगे फाइनल चार्ट में भी उनका नाम थर्ड एसी में सफर करने वालों की सूची में शामिल था। लेकिन उन्होंने कार से ही दिल्ली आना बेहतर समझा। पहले उन्होंने कहा था कि वह बुधवार को संसद सत्र में हिस्सा लेंगे। लेकिन अब जबकि वह सड़क मार्ग से दिल्ली आए हैं तो माना जा रहा है कि यदि पार्टी उन्हें संसद सत्र में जाने की इजाजत देती है तो वह गुरुवार को इसमें शामिल हो सकेंगे।
गौरतलब है कि गायकवाड उस्मानाबाद सीट से शिवसेना के सांसद हैं। पिछले दिनों उन्होंने मामूली कहासुनी के बाद एयर इंडिया के डयूटी मैनेजर को सैंडिल से पीटा था। इसके बाद उन्होंने इसका खुलकर बखान भी किया था और किसी भी सूरत से माफी न मांगने की बात कही थी। इसके बाद एयर इंडिया समेत करीब पांच एयरलाइंस कंपनियों ने उनको अपने विमानों में सफर करने के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया था।