मधेपुरा। हाईकोर्ट द्वारा मानव श्रृंखला को लेकर दिए गए निर्देश का राजद प्रखंड इकाई ने स्वागत किया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार को तगड़ा झटका देते हुए मानव श्रृंखला में जो बच्चे व शिक्षक भाग नहीं लेना चाहते हैं तो उनपर दबाव नहीं बनाया जाए। राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इस फैसले से नीतीश कुमार के तानाशाही पर रोक लगेगी। इस फैसले लोगों में खुशी है। उन्होंने अपील किया लोग इस मानव श्रृंखला का बहिष्कार करें।