28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

हाईटेंशन की चपेट में आकर युवक की मौत

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदना थानाक्षेत्र के रामगढ़ माजरा मोहकमगंज में हुई घटना

जानकारी के मुताबिक सेंगन की फली तोड़ने के दौरान युवक आया चपेट में ।
सदना थाना इलाके के रामगढ मजरा मोहकमगंज में हाईटेंशन तार की चपेट में युवक आ गया। शुक्रवार करीब साढ़े 11 बजे हुवे हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहकमगंज निवासी मूलचंद 33 पुत्र सरजू सब्ज़ी बनाने के लिए सेंगन की फली लेने निकला था। परिजनों का कहना है कि कुछ दूर सेंगन का पेड़ है। उसके ऊपर सिधौली पावरहाऊस की 33 हज़ार केवी हाईटेंशन की लाइन गुज़री है। करीब साढ़े 11 बजे फली तोड़ रहा था। इसी दौरान एक डाल तार से टकरा गई। करंट लगते चीख- पुकार मची। लोग दौड़े और किसी तरह युवक को बचाया गया। गंभीर अवस्था मे मूलचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ ले जाया गया।यहाँ उपचार के दौरान मूलचंद की मौत हो गई।जानकारी ग्रामीणों द्वारा संदना थाने दी गयी ।मौके पर उपनिरिक्षक सियाराम चौरासिया,पंकज सिंह मय हमराही मंजीत मोहन के साथ मौके पर पहुचे।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बाजार में सब्जी बेचकर परिवार को पालता था मूलचंद:

उधर पत्नी और बूढ़ी मां नन्हे-मुन्ने बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं बचा जो कि बच्चों को पेट भर सके । बड़ा बेटा चंद्रशेखर 5 वर्षीय मूलचंद के साथ सब्जी बेचने का काम करता था वही उसके विशाल व अंकित छोटी बहन पूर्णिमा 3 से 2 साल के बीच में है ।रोते रोते पतिनी बोली कोई सहारा और नहीं बचा जो कि पूरे परिवार का भरणपोष्ण करे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें