सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़
Anchor-यूपी के सीतापुर में हाईटेंशन तार की चपेट में नाबालिक बच्चा सहित महिला की हुई मौत .विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पे न आने से ग्रामीणों ने रोड किया जाम । 2 घण्टे बीत जाने के बाउजूद विद्युत विभाग का कोई भी अफसर मौके वारदात पे नही पंहुचा । एसडीएम सुरेश कुमार मौके पे पहुच कर ग्रामीणों को दिया अस्वाशन. डायल 100 पुलिस मौके पे मौजूद ।
सीतापुर के थाना तालगांव जीता मऊ गांव में महिला अपने खेत में घास लेने के लिए गई थी ।
बच्चा भी उसी खेत में काम कररहा था ।तभी अचानक हाईटेंशन का तार टूट कर खेत के चारों तरफ घिरे हुए तारों में गिर गया जिससे लगे तारों में ग्रन्ट दौड़ गया बच्चे को न जानकारी होने पर थ उसी करंट से बच्चा हादसे का शिकार हो गया महिला ने ये देख बच्चे को बचाने की कोशिस की मगर उसकी भी जान चली गई .वही ग्रामीणों का आरोप है. की पेड़ में विजली का रगड़ रहा था और चिंगारियां निकल रही थी विद्युत विभाग को फोन कर सूचना दी मगर विद्युत विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीण से कहा की क्या तार टच होने से पूरी विद्युत सप्लाई बन्द कर दूँ विद्युत सप्लाई न बन्द करने पे हाईटेंशन का तार टूटकर खेत के लगे तारों में लग गया जिससे महिला सहित बच्चे की जान चली गई 2 घण्टे बीत जाने के बाद मौके पे एसडीएम सुरेश कुमार व् पुलिस बल मौके पे पहुचे ग्रामीणों का शांत किया मगर ग्रामीणों का कहना है हमे इन्साफ नही मिला तो शव को रोड पे रख कर धरना देगे उनकी मागें जेई को सस्पेंड किया जाय जर्जर तार बदले जाय ।
पूरा मामला जनपद सीतापुर के
थाना कोतवाली तालगांव क्षेत्र का।