हाईटेंसन तार टूटने से बीस बीघा गन्ने की फसल जली
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा
सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईटेंसन लाइन का तार टूटने से दो किसानों का बीस बीघा गन्ने की फसल जल गयी ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शैलू सिंह के खेत से निकली हाईटेंसन लाइन का तार टूट कर गन्ने के खेत मे गिर जाने से गन्ने की फसल में आग लग गयी देखते ही देखते आग भयंकर रूप लेते हुए पास में ही दीप प्रकाश सिंह के खेत तक जा पहुचीं काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक शैलू सिंह व दीप प्रकाश सिंह का बीस बीघा गन्ना जल गया आग बुझने के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुची ।