लखनऊ, दुष्यंत सिंह- न्यूज़ वन इंडिया। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में बुधवार सुबह से ही लाइट गुल होने से सभी काम बाधित हुए। सुबह से लगातार बारिश होने के कारण हाई कोर्ट में बत्ती गुल रही। कोर्ट में सभी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, सभी लाइट का इंतज़ार करते रहे। सुबह से ही लग-भाग 2-3 घंटे से भी ज़्यादा देर तक लाइट न आने की वजह से सभी काम ठप रहे।
इस लापरवाही से जुडिशियल कार्य भी बाधित रहे। वहीँ दूसरी ओर इस मौसम में दूर-दराज़ से आये लोग भी लाइट का इनतजार करते रहे। बत्ती जाने का फाल्ट कोई भी पकड़ ना सका। इस लापरवाही की वजह कोई भी न बता सका। सवाल इस बात का है कि आखिर इतनी देर तक लाइट न रहने की ज़िम्मेदारी कौन लेगा ??