सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आसुतोष अवस्थी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना मानपुर के कस्बे मानपुर में हाईटेंशन के लाइन गिरने से दो लग बुरी तरीके से झुलसे मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी विभागीय कर्मी ।
मानपुर के मानपुर कस्बे में 11 हजार हाईटेंशन विद्दुत लाइन अचानक गिर गई। जिससे मुसीर (26), शाबान (20) पुत्र स्व0 मतीन निवासी कस्बा मानपुर थाना मानपुर कस्बे में जेबा ऑटो सर्विस संचालित है। जिसके माध्यम से गाड़ियां धुलने का काम करते है। 13 फरवरी की शाम करीब 5.45 बजे दुकान के ऊपर से निकली अचानक 11 हजार हाई टेंशन विद्युत लाइन गिर गई। जिससे दोनों उसकी चपेट में आ गए। जिससे दोनो बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर कोई भी विजली विभाग का अधिकारी व कर्मी तक नहीं आया।वही पुलिस व ग्रामीणो ने घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बिसवां भेजा, हालत चिंता जनक बताई जा रही है
घटना की जानकारी मिली है। एसओ. मानपुर को भी तत्काल सूचना ग्रामीणों ने दी । मौके पुलिस टीम पहुच कर जाच पड़ताल किया