*हाईवे के निकट युवक का शव बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा*
रुपईडीहा, बहराइच(सन्तोष मिश्रा)NOI:- जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा अंतर्गत नेशनल हाइवे पर महानंद पुरवा गाँव के सामने आज तड़के सुबह लगभग 6 बजे एक युवक की लाश बरामद हुई। सूचना पर डायल 100 की गाड़ी सहित थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आलोक राव पुलिसबल सहित पहुँच गये। शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान 24 वर्षीय रिंकू पुत्र बाबूराम निवासी थानान्तर्गत निबिया हुई। मृतक मजदूरी का काम करता था।देर रात रुपईडीहा से वापस आते समय सम्भवतः किसी वाहन की ठोकर से मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना रुपईडीहा प्रभारी आलोक राव ने बताया की घटना की जाँच की जा रही है। मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा।