नई दिल्ली, एजेंसी । पति की हादसे में मौत हो गई। जवान बहू घर में अकेली रह गई। दो महीने बाद ही उसके ससुर की नजरें बदल गईं। उसने कुछ ऐसा कर दिया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता का कहना है कि वह रात में घर में सो रही थी तभी रात एक बजे के करीब उसके ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर उसे लात घूंसों से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया गया कि पीड़िता के पति की तीन माह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके बाद वह ससुर के साथ अकेली रह रही थी।