नई दिल्ली, एजेंसी।क्या होंगा अब गुजरात में दरअसल यह खबर गुजरात से आई है की चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी का साथ देने वाले थे |यह बात बीजेपी भी जानती है और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी गुजरात मुक्त भाजपा के लिए जी जान से कोशिश कर रहे है|पिछले कई दिनों से यहाँ खबर चर्चा में थी की हार्दिक पटेल कांग्रेस को समर्थन करने वाले है |हार्दिक पटेल के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो लोग नहीं जानते है उन्हें बता देते हैं हार्दिक पटेल पटेल समाज के है पटेल आरक्षण आन्दोलन के वक्त इनका बहुत बड़ा नाम हुआ था|
हाल ही में गुजरात में हार्दिक पटेल की सीडी यूट्यूब वायरल हो रही है| इस सीडी के भीतर उनके साथ कोई लड़की दिखाई दे रही है जिससे उनके व्यक्तित्व पर लोग सवाल उठा रहे है| माना जा रहा था की इस बार गुजरात में बीजेपी हार जाएँगी लेकिन इस सीडी के यूट्यूब पर आने से बीजेपी की सत्ता में वापसी हो सकती हैं|कांग्रेस के नेता का कहना हैं की यह हार्दिक पर गलत दोष लगाया गया है और अगर हार्दिक होंगे भी तो उनका कहना है की ये उनकी निजी जिंदगी हैं किसी व्यक्ति की निजी जिंदगी का विडियो बनाके अपलोड करना या उसका गलत प्रयोग करना अवैध माना जाता है हार्दिक पटेल का कहना है की यह बीजेपी की करतूत है बीजेपी गुजरात में हारने के डर के कारण ऐसा किया है | बीजेपी ने इस बात से साफ़ इनकार किया है उनके नेता ने कहा है हमें इस विषय के बारे में मालूम ही नहीं था | क्या किसी व्यक्ति का निजी वीडियो बनाकर उसे बदनाम करना सही बात है लोगो का कहना है की यह विडियो ठीक चुनाव के वक्त ही क्यों निकला यहाँ हार्दिक के खिलाफ हैं| यह विडियो आप यूट्यूब पर देख सकते हैं |