रायपुर। अहमदाबाद में अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी के पुत्र व मरवाही के विधायक अमित जोगी ने मुलाकात की। अमित ने कहा हार्दिक पटेल निडरता से हिटलरशाही ताकतों का सामना कर रहे हैं। वह देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी लड़ाई अहंकार और अधिकार के बीच की है।
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और हार्दिक का मिशन, विजन और अपोजिशन एक है। जिस तरह से हार्दिक गुजरात के स्थानीय पाटीदार युवाओं को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। ठीक उसी तरह हमारी पार्टी भी छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को 90 प्रतिशत आरक्षण देने और किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी की मांग कर रही है।
हार्दिक पटेल खुद के लिए नहीं दूसरों के लिए लड़ रहे हैं। देश को हार्दिक पटेल जैसे युवाओं की जरूरत है। अमित जोगी ने उनसे अपने स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन समाप्त कर छत्तीसगढ़ समते पूरे देश का दौरा करने की बात कही है। अमित जोगी ने हार्दिक को गुलाबी गमछा और हल चलाता किसान चिन्ह भेंट किया। साथ ही उन्हें जोगी का समर्थन पत्र सौंपकर छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया।