28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

हाशिम हत्याकांड में मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष राशिद अली ने की कड़ी निंदा

नसीम अहमद:NOI।

कोतवाली नानपारा में मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष राशिद अली ने अपने निवास पर एक बैठक की जिसमे हाशिम हत्याकांड की निंदा की और कहा कि पिलखुआ में हुए निर्दोष हाशिम हत्याकांड के मामले में मुस्लिम महासभा मैदान में आ गई है जिसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को कार्यवाही हेतु पत्र भेजा है देश की राजधानी दिल्ली से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर पिलखुआ क्षेत्र गाजियाबाद में हाशिम रहता था जो अपना औऱ अपने परिवार का पालन पोषण खेती मजदूरी करके करता था रोज की तरह हाशिम अपने काम पर दिनांक 18-06-2018 को शाम 4 बजे पिलखुवा से सटे बजेडा खुर्द में अपने खेत मे पानी लगाने का काम कर रहा था तभी वहाँ पर तीन चार गाय आकर उनके खेत मे घुस गई जिनको निकालने के लिए वह खुद चल दिया इसी दौरान कुछ धर्म के ठेकेदारों ने उनको और उनके एक साथी को भरा बुला कहाँ और लाठी डंडों बल कटी और दराती छुरी जैसे धारधार हथियारों से हमला कर दिया हाशिम को बड़ी बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया वहीं उनके दूसरे साथी को भी जान से मारने की कोशिश की जिससे पूरे गांव में साम्प्रदायिक बिगड़ने का माहौल बन गया इसमे पुलिस प्रसासन की सबसे बड़ी ढील रही जिस तरीके से धर्म के ठेकेदार गाय के ऊपर किसी भी दलित व मुस्लिम इंसान को मार देता है और देश मे अराजकता का माहौल बना देता है ऐसे धर्म के ठेकेदारों को मुस्लिम महासभा फांसी य रासुका जैसी बड़ी सजा का परावधान करती है और इस मामले की सी बी आई जांच कराने की मांग करती है और पीड़ित परिवार को मुवाउजा व सरकारी नौकरी देने की मांग करती है बहराइच मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार को रोके जाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बहराइच के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री भारत सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है पत्र में यह भी अवगत कराया गया है कि मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार को अगर सीघ्र ही रोका नही गया तो मुस्लिम महासभा देश के हर प्रदेश में धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी साशन प्रसासन की होगी |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें