लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और यहां पर राम मंदिर बनकर रहेगा। भागवत ने नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, राजनीति के चलते ही अब तक राम मंदिर नहीं बन सका लेकिन बहुत जल्द राम मंदिर बनेगा। भागवत बोले कि धर्म को आधार पर हिन्दू-मुस्लिम में कभी बंटवारा नहीं हो सकता। अगर हम राजनीति को दोनो धर्मो से अलग कर दें तो कभी कलह न हो।
भागवत ने कहा कि हर धर्म का व्यक्ति चाहता है कि राम मंदिर बने। इसलिए बनने की बात पर कोई संदेह नहीं है। बस राजनीतिक कारणों की वजह से देरी हो रही है। महाराष्ट्र के संत गुलाबराव जी महाराज के जीवन शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि अगर राम मंदिर बनता है तो इसमें किसी को नीचा दिखाने जैसा कुछ नहीं है। ये राजनीति बीच से हट जाए तो कोई समस्या नहीं है। राम सबके थे, हैं और रहेंगे।
बता दें कि मौके पर मौजूद रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास वेदांती ने कहा कि मोहन भागवत को पीएम नरेंद्र मोदी को आदेश देना चाहिए कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाए। अगर इसके लिए जरुरत हो तो संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जाए। मंदिर बनेगा तो भारत का गर्व बढ़ेगा।
संघ प्रमुख ने अपने भाषण में साफ कर दिया कि बहुत जल्द राम मंदिर के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।