शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- कस्बा धौरहरा के रहने वाले संजीव जायसवाल (संजय) ने अपनी साहित्यिक कहानियों से किया धौरहरा का नाम रोशन आज उनकी लिखी हुई कहानियों का विश्व के कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है। उनके द्वारा लिखे गए एक उपन्यास ” होगी जीत हमारी ” को भारत सरकार ने 14 भाषाओं में अनुवाद करने का निर्णय लिया है। लखीमपुर के सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज मे साहित्यिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन। जिसमें साहित्यकार संजीव जायसवाल(संजय) की कहानियों का किया गया वाचन। इस कार्यक्रम में संजीव की कहानी बाँसुरी वाला,गुरु दक्षिणा,हास्य व्यंग्य जनतंत्र बनाम जानवर तंत्र आदि कहानियों का वाचन किया गया। जिसमें युवाओं की संस्था ब्राइट इंडिया धौरहरा की तरफ से राजहंस मिश्रा ने संजीव जायसवाल (संजय) का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। साहित्यकार सुरेश सौरभ ने कहा कि हिन्दी साहित्य में संजीव जायसवाल जी का विशेष स्थान है शिक्षाविद शैलेन्द्र श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश शिक्षक और विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए। श्याम किशोर बैचेन,डॉ मृदुला ,विकास सहाय,और कमलेश धुरधंर आदि कवियों ने अपनी कविताएँ पढ़ी साहित्यिक संगोष्ठी मे समस्त कॉलेज स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।