28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

हिन्दुस्तान के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने पुलवामा के शहीद चंदौली निवासी अवधेश कुमार की माँ को एक लाख रुपये की दी आर्थिक मदद……..

हिन्दुस्तान के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने पुलवामा के शहीद चंदौली निवासी अवधेश कुमार की माँ को एक लाख रुपये की दी आर्थिक मदद……..

किया था जो वादा वो निभाने आया हूं,,,,,,,,
बनकर आपका बेटा साथ निभाने आया हूं,,,,,,,,,।

लखनऊ:(अब्दुल अजीज)NOI:- पुलवामा में शहीद अवधेश की मां से मिलने हिन्दुस्तान के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप उनके घर चंदौली पहुंच कर मुलाकात की और परिवार के लोगों को सांत्वना दी।इस दौरान उन्होंने उनकी माँ को भेंट स्वरूप एक लाख रुपये का चेक भी भेंट किया।
हिन्दुस्तान के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी अपने किए हुए वादे के मुताबिक आज चंदौली पहुंचे और
शहीद अवधेश की कैंसर पीडित माँ का दुख बांटते हुये उनसे मुलाकात की, आप यकीन जानिए इमरान आज उस मां के सूखी हुई आंखों में आंसुओ की नमी ला दिये।

उस पीड़ित मां का सहारा बनते हुए इमरान ने एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी और उस माँ के आंसू पोछते हुए कहा कि आप निराश नहीं होना मां आप ता उम्र एक बहादुर शहीद की मां बनकर जिएंगी गुजरेंगी और जिंदगी के हर मोड़ पर मै आपके साथ खड़ा रहूंगा, मां तू उदास नहीं होना जब जब मेरी ज़रूरत पड़े हमे आवाज़ दे लेना आपका ये बेटा आपका साया बनकर आपके साथ खड़ा रहेगा।इमरान ने इस शहीद की मुलाकात के लिये जैसे ही रवाना हुये उनके समर्थक और प्रशंसक भी उनके काफिले में जुड़ते रहे और मंजिल पर पहुंच कर शहीद अवधेश को खराज-ए-अकीदत पेश की।इस दौरान उन्होंने उनके परिजनों से भी मुलाकात की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें