नानपारा- तहसील परिसर मे आज हिन्दु युवा वाहिनी ने एक जनसभा करके हिन्दू साधू, सन्तो और निर्धनों को कम्बलो का वितरण किया इस मौके पर हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने मौजूद लोगों से सफाई अभियान पर बात करते हुए कहा कि देश और प्रदेश सरकार ने पहली बार सफाई को अभियान बनाया है जो हम लोगो का मन से अपना घर सफाई अभियान का हिस्सा बनना चाहिए कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने कहा कि सफाई अभियान से जिले मे डेंगू, जे0ई0 आदि के तमाम रोगों मे गिरावट आयी है।
विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि सफाई स्वास्थ के लिए लाभप्रद है सफाई से बीमारियां नही आती है कार्यक्रम मे 500 कम्बलो का वितरण किया गया इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के दीपक श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा, दिनेश चैधरी, रवि सोनी, इन्द्र प्रताप सिंह, विनोद चैधरी, रूप नरायन नन्दा, बब्लू सिंह, रजनीश सत्या, प्रमोद चैरसिया और विजय वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।