लखीमपुर खीरी,शरद मिश्रा:NOI।
किसी ने क्या खूब कहा है कि “न हिन्दू हूँ मै न मुसलमान हूँ मै, न सिख हूँ में न ईसाई हूँ सबसे पहले इंसान हूँ मै”
इस कहावत को सच कर दिखाया बिनौरा के ग्राम प्रधान नुरुल हसन ने…
बताते चले कि कल ग्राम पंचायत बिनौरा से करीब 600 कावरियों का जत्था रवाना हुआ था हर कावरियों को टिका लगाकर ग्राम प्रधान नुरुल हसन ने रवाना किया था और आज रास्ते मे जाकर उन्हें नास्ता भी कराया जिससे ग्रामवासी अपने प्रधान नुरुल हसन की सराहना करते नही थकते व इस तरह कावरियों को प्यार से विदा कर ग्राम प्रधान नुरुल हसन ने हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय भी दिया।