28 C
Lucknow
Tuesday, November 12, 2024

हिन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मऊ अटरिया में छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव के बताये उपाय,सीएमओ

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर अटरिया क्षेत्र के हिन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मऊ अटरिया में कोरोना वायरस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सीतापुर सी एम ओ एवं इंस्टिट्यूट की चेयरपर्सन एम बी बी एस छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए और इससे बचने कि जानकारी दी।

बताते चलें कि हिन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मऊ अटरिया में सीतापुर सी एम ओ आलोक वर्मा ने बताया कोरोना वायरस दुनिया के 68 देशों में फैल चुका है। चीन में कोरोना वायरस से करीब 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 89 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। चीन के अलावा अब दक्षिण कोरिया, ईरान, इटली, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी अब तक 6 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बताया जाता है कि कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में आया है। शुरू में चीन के वुहान में सीफूड होलसेल मार्केट से लोगों में संक्रमण हुआ। और कहा कि अपने मिलने वाले जैसे मित्र मित्रों से हाथ ना मिला कर दूर से नमस्ते करें और अपने घर में साफ सफाई रखें एवं बाहर शुद्ध वातावरण बनाए रखें इस दौरान हिंद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस की चेयर पर्सन डॉक्टर रिचा मिश्रा आईटी सेक्टर विभाग डॉ विवेक सचान पीआरओ विकास मिश्रा डॉक्टर नीरज सिंह एडिशनल सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह सहित अन्य तमाम एम बी बी सी के छात्र छात्राएं एवं डाक्टर स्टाप मौजूद रहा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें