28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

हिमाचल में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 9 नवंबर को डाले जाएंगे वोट


शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। मतदातों को लुभाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। बीजेपी की तरफ से जहां पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे है वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने कमान संभाल रखी है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सभी 66 विधानसभा सीटों पर 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे। सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिमाचल में जनसभाएं की।

बीजेपी को राज्य में जीत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और थावरचंद गहलोत और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पाण्डेय राज्य में कई दिनों से कैंप किए हुए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हिमाचल में चुनावी रैली की थी जिसमें पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। राहुल ने मोदी पर राज्य के पर्यटन और फल उद्योग को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें