श्रावस्ती – सोनपुर , श्रीनगरा के पशिचम जंगल में अज्ञात सिकारियों नें हिरन का सिकार किया, सोनपुर गांव के प्रधान ने एस0एस0बी0 के जवानों को सूचना दिया कि एक हिरन जंगल में घायल पड़ा है , एस0एस0बी0 और वन विभाग के अधिकारी गण हिरन को लेकर पशु अस्पताल मल्हीपुर आए , यहां डा0 के मौजूद न होने पर गिरन्ट ले गए वहां पर उसका उपचार हुआ और कुछ समय पश्चात उसन दम तोड़ दिया गोली हिरन के गर्दन पर लगी थी