28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

हुआ था नाक का कैंसर पर गवां दिया चेहरा!

This Man Lost His Face To Nose Cancer

नई दिल्ली, एजेंसी। ये कहानी 62 साल के उस आदमी की है जिसनें अपनी नाक बचाने के लिए अपने चेहरे का बुरा हाल कर दिया। अब उस आदमी का चेहरा डरावना दिखने लगा। दरअसल आदमी को नाक का कैंसर हुआ था। अॉपरेशन करके जब ट्यूमर को निकाला गया तो उसके साथ ही उसका चेहरा भी बिगड़ गया। कुछ ऐसी ही दर्दभरी कहानी है इस व्यक्ति की।

कैंसर कितनी खतरनाक बीमारी है ये तो सभी जानते हैं। इसी कैंसर ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। एक छोटे से ट्यूमर ने चेहरा ही नहीं जिंदगी को भी बिगाड़ दिया। उस आदमी का नाम एरिक है, जब एरिक डॉक्टर के पास अपनी नाक दिखाने गए तो डॉक्टरों ने उन्हें चौंका देने वाली बात कही।

This Man Lost His Face To Nose Cancer

दरअसल नाक का ट्यूमर इतना बढ़ गया था कि उसने आधे चेहरे को ढक लिया था जिसके चलते चेहरे के बाईं तरफ वाले हिस्से को हटाना पड़ा। दरअसल नाक का ट्यूमर इतना बढ़ गया था कि उसने आधे चेहरे को ढक लिया था जिसके चलते चेहरे के बाईं तरफ वाले हिस्से को हटाना पड़ा।

This Man Lost His Face To Nose Cancer

वो डॉक्टर एरिक के लिए एक वरदान की तरह साबित हुआ। उस डॉक्टर ने एरिक के चेहरे को ‘डिजिटल स्कैनिंक टेक्नोलॉजी’ से बिल्कुल ही बदल दिया। वो डॉक्टर एरिक के लिए एक वरदान की तरह साबित हुआ। उस डॉक्टर ने एरिक के चेहरे को ‘डिजिटल स्कैनिंक टेक्नोलॉजी’ से बिल्कुल ही बदल दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें