नई दिल्ली, एजेंसी। ये कहानी 62 साल के उस आदमी की है जिसनें अपनी नाक बचाने के लिए अपने चेहरे का बुरा हाल कर दिया। अब उस आदमी का चेहरा डरावना दिखने लगा। दरअसल आदमी को नाक का कैंसर हुआ था। अॉपरेशन करके जब ट्यूमर को निकाला गया तो उसके साथ ही उसका चेहरा भी बिगड़ गया। कुछ ऐसी ही दर्दभरी कहानी है इस व्यक्ति की।
कैंसर कितनी खतरनाक बीमारी है ये तो सभी जानते हैं। इसी कैंसर ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। एक छोटे से ट्यूमर ने चेहरा ही नहीं जिंदगी को भी बिगाड़ दिया। उस आदमी का नाम एरिक है, जब एरिक डॉक्टर के पास अपनी नाक दिखाने गए तो डॉक्टरों ने उन्हें चौंका देने वाली बात कही।
दरअसल नाक का ट्यूमर इतना बढ़ गया था कि उसने आधे चेहरे को ढक लिया था जिसके चलते चेहरे के बाईं तरफ वाले हिस्से को हटाना पड़ा। दरअसल नाक का ट्यूमर इतना बढ़ गया था कि उसने आधे चेहरे को ढक लिया था जिसके चलते चेहरे के बाईं तरफ वाले हिस्से को हटाना पड़ा।
वो डॉक्टर एरिक के लिए एक वरदान की तरह साबित हुआ। उस डॉक्टर ने एरिक के चेहरे को ‘डिजिटल स्कैनिंक टेक्नोलॉजी’ से बिल्कुल ही बदल दिया। वो डॉक्टर एरिक के लिए एक वरदान की तरह साबित हुआ। उस डॉक्टर ने एरिक के चेहरे को ‘डिजिटल स्कैनिंक टेक्नोलॉजी’ से बिल्कुल ही बदल दिया।