28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

हुवावे ने पेश किया हॉनर 8 प्रो , जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, एजेंसी। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हॉनर 8 प्रो को यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही स्मार्टफोन की प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। हॉनर 8 प्रो को कंपनी ने नेवी ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर में लॉन्च किया है।

हुवावे के इस स्मार्टफोन की यूरोप में कीमत 549 यूरो लगभग 38,000 रुपये है। यह फोन 20 अप्रैल से अमेजन पर उपलब्ध होगा। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद हैं। जिसके साथ डुअल टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

हॉनर 8 प्रो में 5.7 इंच क्वॉड एचडी एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में किरिन 960 प्रोसेसर लगाया है। ग्राफिक्स् के लिए माली जी71 ऑक्टा कोर जीपीयू है। इसके साथ ही फोन में 6 जीबी का रैम लगा है।

इनबिल्ट मेमोरी 64 जीबी है

​फोन की इनबिल्ट मेमोरी 64 जीबी है, 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नुगट पर काम करता है। हॉनर 8 प्रो में भी कंपनी ने हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट दिया है। जिस वजह से यूजर एक टाइम फोन दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड ही प्रयोग कर पाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें