28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

हृदय से याद करने पर भगवान प्रकट होते हैं राघवदासा

अनूप पाण्डेय,रामकिशोर:NOI।

उत्तर प्रदेश सीतापुर क्षेत्र रेउसा विधानसभा क्षेत्र सेवता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी के रेउसा निवास पर श्री मद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन बाबा राघव दास द्वारा अनवरत एक सप्ताह तक श्री मद भागवत पाठ एवं प्रवचन
आज वहीं पर कन्या भोज हवन किया गया जहां पर श्री त्यागी बाबा जी महाराज उपस्थित रहे सभी लोगों ने कथा का आनंद लिया

परमात्मा चराचर जगत में विद्यमान हैं :
राघव दास जी महजरा
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के पंचम दिन व्यास स्वरूप महामंडलेश्वर श्री राघवदास जी द्वारा कथा पांडाल में उपस्थित कथा भक्तों को कथा रसपान कराते हुए बताया गया कि ईश्वर हर जगह मौजूद है।व्यास जी ने बताया कि “हरि व्यापक सर्वत्र समाना,प्रेम ते प्रगट होईं हम जाना”अर्थात परमात्मा चराचर जगत में सभी जगह विद्यमान है।सजीव निर्जीव सभी वस्तुवों में भगवान का निवास है।जो जिस भावना से भगवान को याद करता है,ईश्वर उसी रूप में जीव को दर्शन देता है।पंचम दिन की कथा में इंद्र को ब्रह्महत्या, वसुदेव -देवकी विवाह व सुंदर श्रीकृष्ण जन्म लीला की कथा की अमृत वर्षा से श्रोता अभिभूत हो उठे।श्रीकृष्ण जन्म लीला का वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा मनोहारी मंचन किया गया। लोगों ने कथा का रसपान किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें