28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

हैकिंग के आरोपी रॉयटर्स के संपादक ने नौकरी से हाथ धोया

Matthew-Keys__1632608757

हैकरों के साथ मिलकर लॉस एंजलिस टाइम्स की एक खबर को बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने के आरोपी रॉयटर्स के संपादक को नौकरी से हटा दिया गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सोशल मीडिया संपादक 26 साल के मैथ्यू कीज हैकिंग के आरोपों की सुनवाई के लिए बुधवार को संघीय अदालत में पेश होंगे. उनके वकीलों का कहना है कि वह खुद को दोषी नहीं मानेंगे.

संघीय अभियोजकों ने कीज पर एनोनिमस नाम के हैकिंग समूह को टाइम्स की मूल कंपनी दि ट्रिब्यून कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम हैक करने के लिए लॉग इन संबंधी सूचना देने का आरोप लगाया है.

संघीय अदालत में पिछले महीने शुरू किए गए अभियोग में कहा गया कि ‘शार्पी’ नाम के एक हैकर ने दिसंबर 2010 में टाइम्स की एक खबर का शीर्षक बदलने के लिए इन सूचनाओं का इस्तेमाल किया.

कीज का कहना है कि उनपर जो आरोप लगे हैं, उन्होंने वह अपराध नहीं किए हैं. रॉयटर्स से हटाए जाने पर उन्होंने कई ऑनलाइन मैसेज पोस्ट कर कहा कि रॉयटर्स ने आरोप लगने की वजह से उन्हें नहीं निकाला.

वहीं थॉमसन रॉयटर्स के प्रवक्ता डेविड गिरारडीन ने कीज को हटाए जाने को लेकर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

अभियोजकों के अनुसार मामले में दोषी साबित होने पर कीज को 25 साल तक की कैद हो सकती है और उनपर 5,00,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लग सकता है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें