28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

हैदराबाद ने दिल्ली को दी 15 रन से मात, विलियमसन बने ‘मैन ऑफ द मैच ‘

IPL 2017 Match 21 Live Sunrisers Hyderabad vs Delhi Daredevils

नई दिल्ली, एजेंसी। हैदराबाद ने दिल्ली को 15 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में शिखर धवन और केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके बाद 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में ही दिल्ली ने पहला विकेट गंवा दिया। सैमसन और नायर ने 71 तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। लेकिन दसवें ओवर में युवराज सिंह ने दिल्ली को दोहरे झटके देकर बैकफुट पर ढकेल दिया।

छठवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर श्रेयस अय्यर और ऐंजेलो मैथ्यूज दिल्ली को जीत के करीब ले गए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 24 रन बनाने थे लेकिन कौल ने अंतिम ओवर में केवल 7 रन दिए और मैच हैदराबाद की झोली में डाल दिया। दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 176 रन बना सकी। केन विलियमसन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। बिलिंग्स और संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की लेकिन पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर सैम बिलिंग्स कैच होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए। जिस वक्त बिलिंग्स आउट हुए तब दिल्ली का स्कोर 14 रन था। इसके बाद नायर और सैमसन ने दिल्ली की पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। पारी के दसवें ओवर में नायर को युवराज ने रन आउट कर पवेलियन लौटा दिया नायर ने 33 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत को युवराज की गेंद पर वार्नर ने लपक लिया। पंत खाता भी नहीं खोल सके। पिच पर जमे संजू सैमसन 42 रन बनाने के बाद सिराज की गेंद पर हेनरीकेज को कैच दे बैठे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फॉर्म में चल रहे हैदराबाद के कप्तान वार्नर 4 रन बनाकर मॉरिस की गेंद पर कैच दे बैठे। हैदराबाद ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 39 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन ने थोड़ी तेजी दिखाई और सातवें ओवर में हैदराबाद को 50 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे विलियमसन को मॉरिस की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार तरीके से बाउंड्री पर लपक लिया। उन्होंने 51 गेंद पर 89 रन बनाए।शिखर और विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई। विलियमसन के आउट होने के बाद युवराज और धवन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। पारी के 19वें ओवर में 170 के स्कोर पर हैदराबाद को लगातार दो झटके दिए। मॉरिस ने पहले धवन को 70 पर कैच कराया, इसके बाद युवराज को बोल्ड कर पवेलियन वापिस भेज दिया। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। हेनरीकेज 12 और दीपक हुडा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से मॉरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें