हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस की उदासीनता दे रही किसी बड़े खतरे का संकेत…….
अब्दुल अज़ीज़
लखनऊ : (NOI) राजधानी लखनऊ के सदर कैण्ट में अनलॉक के दौरान बैंक की सेवा शुरू होते ही लोगो का जमावड़ा लग गया जिसने कोरोना के मरीजों को बढ़ावा देने का संकेत दे रहा है इस से बेखबर प्रशासन शायद किसी अनहोनी का इन्तेजार कर रही है।सारे नियम कानून को तक पर रखे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां यहां मजाक बन कर रह गयी हैं। सदर कैण्ट के बैंकों को कोरोना जैसी बीमारी के कहर का जरा सा भी डर नही और न ये लोग इसको समझा पा रहे है, भीड़ इस तरह लगी हुई है जैसे कि सदर कैण्ट में कुछ हुआ ही न हो जबकि अभी तक सदर कैण्ट हॉट स्पॉट कंटोमेन्ट जोन बना हुआ है। ये वही सदर कैण्ट क्षेत्र है जो कि प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है फिर भी लोग मानने को तैयार नही।