हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक पेज पर इस शानिवार सुल्तानपुर की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द गोलडन स्पिन गर्ल अनन्या श्रीवास्तव लाइव सेशन में जुड़ी , जिनकी उम्र केवल 8 वर्ष है उन्होंने लाइव सेशन में बताया कि उन्हें इतनी कम उम्र में उन्हे कई सम्मान से नवाजा गया अनन्या ज़ी टीवी के शो डांस इंडिया डांस की प्रतिभागी भी रहे चुकी है वो जल्द ही सोनी टीवी पर शुरू होने वाले शो डांस दीवाने में भी आने वाली जिसको जज कर रही है बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित । लाइव सेशन में उन्होंने कथक व बॉलीवुड स्टाइल में डांस कर सबका मन मोह लिया , अनन्या ने लाइव सेशन के दौरान अपने अचीवमेंट भी लोगो को दिखाए , उनके ऊपर लिखी किताब के बारे में चर्चा की , इसके साथ उन्होंने बताया की उनके विदेशो से भी कई बुलावे आये , उन्हीने जाते जाते टीम के सभी सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत , अभय दुबे , सौरभ जैसवाल , दिलीप पाल , शुभम सिंह , विवेक सिंह , श्रेयशी श्रीवास्तव , अपर्णा मिश्रा , योगेंद्र राजपूत को धन्यवाद बोला जल्द ही वो हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर आएगी |