28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इंटरनेशनल शो सिंगर शीना चावला लाइव जुड़ेगी

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इस शुक्रवार इंटरनेशनल शो करने वाली शीना चावला हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक पेज पर जुड़ेगी शीना चावला ने देश विदेश में कई लाइव शो करती है उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया वो इस लाइव सेशन के दौरान अपने सफर के बारे में चर्चा करेगी अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करेगी इसके साथ वो जनता के सवालों के जवाब भी देगी ये लाइव सेशन एक घण्टे के करीब होगा जिसमें वो अपने पसंदीदा गानो के साथ साथ लोगो के पसंद के गाने को भी लोगो

के सामने रखेगी शीना चावला ने बताया वो इस लाइव सेशन को ले कर बहुत खुश है क्योंकि लाइव सेशन में वो जनता के सामने अपनी बेबाक राय रख सकती है लॉक डाउन में जनता जनार्धन से जुड़ने का ये एक बहुत अच्छा प्रयास है टीम के संस्थापक सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत व अभय दुबे ने बताया लॉक डाउन में हॉर्न ओके प्लीज इवेंट ने बहुत से लाइव शो किये जिसमे आम जनता को अपने पसंदीदा कलाकार से बात करना का मौका मिलता है जो लोगो को काफी पसंद आता है टीम के अन्य सदस्य सौरभ जैसवाल , दिलीप पाल , शुभम सिंह , योगेंद्र सिंह राजपूत , श्रेयशी श्रीवास्तव , विवेक सिंह टीम में बखूबी से जुड़े हुए है , आने वाले समय मे होर्न ओके प्लीज पर कई और सितारे अपने जलवा बिखेरेंगे |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें