28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर लखनऊ की एक्टर , मॉडल , और डांसर अंशिका त्यागी ने किया धमाल

कहते है कि कला किसी उम्र की महोताज नही होती है पर ये वाक्या सच कर दिखाया रेल विहार कालोनी गोमती नगर निवासी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की आंशिका त्यागी ने , होर्न ओके प्लीज के फेसबुक पेज पर लाइव जुड़ी 10 साल की बच्ची ने अपनी प्रतिभा से बड़े बड़े से खुद लोहा मनवा दिया हम बात कर रहे है रेल विहार निवासी मनोज त्यागी और निशू त्यागी की 10 साल की बेटी की । इतनी कम उम्र में ऐसा डांस की लगभग हर कॉम्पटीशन में पहला अवार्ड जीतती है कथक से ले कर बॉलीवुड , हरियाणवी से ले कर भोजपुरी , लोक नृत्य में महारथ हासिल की है
उन्होंने हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक लाइव पर हर तरह की बेबाक राय रखी और

उन्होने लोगो की फ़रमाइश पूरी की , लाइव पर जुड़ी ऑडियंस ने भी उनको बहुत से प्यार और दुलार दिया , देखते ही देखते ये लाइव सेशन वायरल हुआ और 1 घण्टे में 5000 हज़ार से अधिक लोगो ने इसे देखा । अंशिका ने यूपी महोत्सव , कुंभ , उत्तराखंड महोत्सव , लखनऊ महोत्सव जैसे अनेको मंच पर प्रतिभा दिखाई इसके साथ साथ उन्हें बेस्ट डांसर अवार्ड, आइकॉन ऑफ द ईयर , कला शिरोमणि सम्मान जैसे 50 से अधिक अवार्ड मिले है अंशिका ने टीम होर्न ओके प्लीज के सभी सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत , अभय दुबे , सौरभ जायसवाल , शुभम सिंह , शिवांशु ,रामन्शी, श्रेयशी , अपर्णा , दिलीप , विवेक आदि टीम को धन्यवाद बोला ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें