28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

हॉर्न ओके प्लीज पर एसिड अटैक सरव सर्विवल प्रमोदिनी रोल उर्फ रानी जी

लगातार ख्याति प्राप्त करता हुआ हॉर्न ओके प्लीज पर इस सप्ताह आ रही है एसिड अटैक सर्विवल वुमन प्रमोदिनी रोल उर्फ रानी जी , जिनके ऊपर 16 साल की उम्र में एक तरफ प्यार के चलते उनके ऊपर एसिड अटैक कर दिया , जिंदगी में जग लड़ते हुए आज वो दुसरो को प्रेरित कर और एसिड अटैक से जुड़े कंपेन के लिए देश मे काम कर रही है वो एसिड अटैक सर्विवल को समर्पित शेरोज़ हैंगआउट कैफ़े से भी जुड़ी है अपनी इसी कहानी को ले कर वो होर्न ओके प्लीज इंस्टाग्राम पर लाइव होगी जिसको होस्ट करेगी टीम की सोशल मीडिया होस्ट अपर्णा मिश्रा । हॉर्न ओके प्लीज के संस्थापक सदस्यों अभय दुबे व देवेश सावित्री देवी राजपूत ने बताया ये लाइव हॉर्न ओके प्लीज के नए शो ” द बातचीत शो” में जुड़ेगी और वो अपनी कहानी को और काम को ले कर चर्चा करेगी , होर्न ओके प्लीज के पेज 15 अगस्त को खास लाइव सेशन में उत्तर प्रदेश पुलिस निरीक्षक ओम प्रकाश जी जुड़ेगी जो एक कवि भी है टीम से सौरभ जायसवाल ,शुभम सिंह , दिलीप पाल ,विवेक सिंह , श्रेयशी श्रीवास्तव ने बताया स्वतंत्र दिवस पर वो देश को समर्पित एक खास वीडियो ला रहे है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें