वैसे तो हॉलीवुड में अभिनेत्रियों का न्यूड होना और अपने पर्सनल फोटोज शेयर करना कोई नई बात नहीं है. लेकिन आज कल ये बाते काफी ज्याद बढ़ती जा रही है. ऐसे में अभिनत्रियों द्वारा बाद में केवल एक ही जवाब आता है कि उनका किसी ने अकाउंट हैक कर लिया था. या फिर उनकी तस्वीरों के साथ छेड़ छाड़ की गई है. और उसे एडिट कर बनाया गया है.
इसी लिस्ट में शामिल है हॉलीवुड की टीवी रियलिटी स्टार किम करदाशियां.
जो की अपनी तस्वीरों और अपने विवादित बोलो को लेकर हमेसा सुर्खियों में बनी रहती है.