28 C
Lucknow
Sunday, November 10, 2024

होंडा ने उत्तर प्रदेश के बाजार में उतारी ‘अमेज’

amaze__537118710

प्रीमियम कारों के प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को अपनी नयी छोटी कार ‘अमेज’ को उत्तर प्रदेश के बाजार में उतारा.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनेर सेन ने सम्मेलन में इस आशय की घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी ने ज्यादा जगह वाली आरामदायक और आकषर्क दिखने वाली ‘अमेज’ के जरिये भारतीय कार बाजार के डीजल सेगमेंट में प्रवेश किया है.

उन्होंने बताया कि करीब 10 साल के अनुभव और अध्ययन के आधार पर तैयार की गयी ‘अमेज’ को कंपनी की सफलतम छोटी कार ‘ब्रियो’ के प्लेटफार्म पर बनाया गया है. कंपनी हर महीने पेट्रोल और डीजल सेगमेंट की करीब पांच हजार अमेज कारों का निर्माण करेगी.

सेन ने कहा कि होंडा अगले दो-तीन साल में अपनी कारों के चार और माडल बाजार में उतारेगी. उनमें से होंडा ‘जैज’ अगले साल बाजार में अवतरित होगी.

इसके अलावा कंपनी सात सीटों वाले बहुपयोगी वाहन और एक काम्पैक्ट स्पोर्ट्स कार की परियोजना पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि पिछले साल कम्पनी के कुल कारोबार में करीब 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और उम्मीद है कि नयी अमेज तरक्की की इस रफ्तार को तेजी से आगे बढ़ाएगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें