लखनऊ- गर्मागर्म कोई भी चीज खाने का अलग ही लुत्फ है और इस लुत्फ का पूरा मजा देता है सिजलर। अगर आप सिजलर ट्राई करना चाहते हैं, वो भी चाइनीज व कई अन्य फ्लेवर में, तो चले आएं होटल गोल्डेन ट्यूलिप स्थित ‘ब्रान्च‘ रेस्टारेंट में, जहां खासतौर से सिजलर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है इस फेस्टिवल में आपको वेज और नॉनवेज में कई फ्लेवर्स मिलेंगे।
सिजलर फूड फेस्टिवल की शुरूआत 26 अगस्त 2019 को की गई, इस मौके पर जनरल मैनेजर श्री संजय पुंज, श्री शितांशू तिवारी, फूड एण्ड बेवरेज मैनेजर, शेफ देबाशीश, श्री सुनीत कुमार सिंह, रेस्टारेंट मैनेजर व श्री जैन मुर्तजा जैदी, सेल्स मैनेजर मौजूद रहे। यह फेस्टिवल 4 सितंबर तक चलेगा।
इस अवसर पर श्री शितांशू तिवारी (फूड एण्ड बेवरेज मैनेजर, होटल गोल्डेन ट्यूलिप) ने बताया कि इस फेस्टिवल में आप सिजलर फूड की खासी वैराइटी पाएंगे।
उन्होने बताया कि सिजलर मैक्सिकन डिश है, जिसने इंडिया में भी अपनी जगह बना ली है। वैसे, इसके पॉपुलर होने की खास वजह इस डिश को इंडियन टेस्ट में चेंज करके पेश करना भी है। जोकि रु0 325.00़़ टैक्सेस वेज एवं रु0 375.00़़ टैक्सेस नाॅनवेज प्रति व्यक्ति दर रखी गई है साथ में एक काॅम्प्लीमेंट्री माॅकटेल का भी आप लुत्फ ले पाएंगे।
शेफ देबाशीश ने बताया कि इस फेस्टिवल में आपको वेज मे खासतौर पर पनीर शासलिक, चीज काॅर्डन ब्लियू, सिजलिंग चाइनीज वेजिटेबल, तन्दूरी सलाद एवं नाॅनवेज में मच्छी शहजादी, चिकन मशरूम एण्ड चीज स्टीक, हनी मस्टर्ड चिकन, मीटी मर्डर वहीं मीठे में चाॅकलेट फज व मालपुआ रबड़ी के साथ उपलब्ध रहेंगे।