न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी रिपोर्टर
रिसिया,बहराइच।
होली खेलते वक़्त दिनदहाड़े चाकू से हत्या, मौके पर ही मौत।
होली खेलते वक्त डीजे पर गाने को लेकर मामूली विवाद के चलते
कुलदीप ने पूर्व प्रधान के घर के सामने आमिरका को मारी चाकू कुछ ही देर में मौके पर ही मौत।
रिसिया थाना के पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर के उचित कार्यवाही करने की बात कही है।
पुलिस जांच में जुटी ।
आरोपी घर से फरार है।
अमिरका प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र भूरे निवासी रायपुर पोस्ट शंकर पुर।
आरोपी कुलदीप पुत्र राजाराम भी इसी गांव के निवासी है।
मृतक के परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है