जितेन्द्र सिंह विकास न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नानपारा, बहराइच (उ0प्र0)। नगर के राजा बाजार चौकी परिसर में उपजिलाधिकारी नानपारा डा0 सन्तोष उपाध्याय की अध्यक्षता में शान्ति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई मुख्य अतिथि ए0एस0पी0 ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि ई0ओ0 नगर पालिका अशोक तिवारी, अवर अभियन्ता विद्युत नगर नानपारा संजय पासवान थे बैठक को भाजपा नेता आशीष पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता रूप् नरायन जायसवाल, ए0पी0 श्रीवास्तव, सभासद समीउद्दीन खां उर्फ शोएब, मास्टर अख्तर हुसैन सहित तमाम नगर वासियों ने सम्बोधित करके होली पर विद्युत, सफाई व्यवस्था रखखी, सभा वक्ताओं ने कहा कि यह नगर गंगा जमुनी तहजीब का नगर है
त्यौहार मिलजुल कर शान्ति पूर्वक मनाया जायेगा रंग जचने का समय निश्चित होगा उसी मे रंग खेला जायेगी लोग अन्दर के रास्ते से आ जा सकेगें। बैठक में मुख्य रूप से जगत राम पटेल, अजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल,रोहित दिक्षीत विपीन सिंह खैरूनिन्नशा, मुशीर सेठ, सलमान सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।