28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

होली पर किस तरह बिखरा नजर आया समाजवादी परिवार

split of samajwadi family on holi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार की हार और परिवार की कलह भी आज सैफई में देखने को मिली, फूलो की होली खेलने के लिए मशहूर समाजवादी परिवार आज के दिन भी बिखरा नजर आया।जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सैफई जाकर अकेले अपने समर्थकों के साथ होली खेली तो वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह ने अपने पुत्र व समर्थकों के साथ एक स्कूल में होली खेल कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाये दी।

split of samajwadi family on holi

चाचा भतीजे की लड़ाई नही हुई शांत
चाचा भतीजे की लड़ाई अभी परिवार में शांत नही हुई है। होली जैसे पर्व पर भी आज दोनों लोग अकेले अकेले अपने समर्थकों के साथ होली खेलते दिखे।

split of samajwadi family on holi

सैंफई में अखिलेश यादव ने मनाई होली और प्रदेश की जनता को दी शुभकामनायें । सैफई में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने घर आकर लोगों को शुभकामनायें दी।मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा की हार और बीजेपी की जीत पर बोलते हुए कहा कि जनता का निर्णय जो आया है वो मान रहे हैं । और आगे मेहनत करेगें। मायावती के ईवीएम के सवाल उठाने को लेकर कहा कि हम भी अपने कार्यकर्ताओं से बात करेगें और देखेंगे कि अगर गडबडी हुई है तो हम जांच करवायेगें

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें