दीपक ठाकुर
लखनऊ में भाजपा का प्रतीक माने जाने वाले वर्तमान में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह 5.30 बजे निधन हो गया वो 85 वर्ष के थे उनका जन्म लखनऊ के चौक क्षेत्र में सन 1935 को अप्रैल माह में हुआ था।टंडन जी पिछले काफी समय से बीमार थे जिनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था उस समय उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी उनका हाल चाल लेने पहुंचे थे। आपको बता दें कि टंडन जी को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार शाम अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत क्रिटिकल बताई गई थी।और सुबह तड़के ही उनकी मौत की खबर आई जिससे सभी स्तब्ध हैं। आज शाम 4.30 बजे उनका लखनऊ में अंतिम संस्कार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
टंडन जी की हालत में सुधार न होता देख केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था आज उनके निधन का समाचार सुनकर वो भी काफी दुखी हुई उन्होंने उनके आवास जा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वही पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया, ‘‘लालजी टंडन समाज के लिए किए अपने कामों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वे एक कुशल प्रशासक थे। कानूनों मामलों की उन्हें गहरी समझ थी। अटल बिहारी वाजपेयी के साथ वे लंबे समय तक और करीब से जुड़े रहे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
लाल जी टण्डन के अंतिम दर्शन करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ आये उनका काफी पुराना साथ भी रहा है जिसे याद कर वो भावुक हो उठे।