28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

ज़ायरा वसीम के सपोर्ट में पूरा बॉलीवुड|

मुम्बई, एजेंसी |​अपनी पहली और सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम को लेकर सोशल मीडिया पर दंगल छिड़ गया है। अब ‘दंगल’ फिल्म में जायरा के पिता का किरदार निभा चुके सुपरस्‍टार आमिर खान उनके समर्थन में उतर आये हैं। आमिर का कहना है,’ मैं समझ सकता हूं और कल्‍पना भी कर सकता हूं कि ये बयान किस वजह से जारी करना पड़ा। जायरा मैं तुम्‍हें बताना चाहता हूं हम सब तुम्‍हारे हैं। आप जैसी खूबसूरत, प्रतिभावान और मेहनती बच्ची ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल है।’

आमिर ने लिखा,’ आप मेरे लिए भी जरूर एक रोल मॉडल है.’ साथ ही आमिर ने लोगों से अपील की,’ मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हु की आप जायरा को अकेला छोड़ दें और इस बात का ध्‍यान रखें कि वो सिर्फ 16 साल की बच्‍ची है जो अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर रही है।’

आपको बता दे की जायरा ने बीते दिनों ही महबूबा से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री के साथ बैठक की तस्वीर वायरल होने के बाद से ही श्रीनगर की रहने वाली जायरा को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया। कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। जिसकी वजह से जायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माफ़ी मांगी, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद उन्होंने ‘माफीनामा’ भी हटा दिया।

वहीं जायरा को बॉलीवुड की कई हस्तियों का समर्थन भी मिला है। जावेद अख्‍तर ने लिखा,’ जो लोग छत पर खड़े होकर आजादी चिल्‍लाते हैं, वे दूसरों की आजादी की कोई परवाह नहीं करते। बेचारी जायरा वसीम को अपनी सफलता के लिए माफी मांगनी पड़ी है।’

अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें अपना रोल मॉडल बताते हुए लिखा,’ डियर जायरा वसीम, आपका माफीनामा दुखद है लेकिन हिम्‍मत भरा है। यह उन लोगों की कायरता को सामने लाता है जिन्होंने आपको इसे लिखने पर मजबूर किया। आप मेरी रोल मॉडल हो।’

रेसलर गीता फोगट ने भी जायरा के समर्थन में लिखा,’ हमें तुम पर गर्व है, चिंता की कोई बात नहीं डटकर खड़े रहो.’ गीता फोगट की बहन बबीता फोगट ने लिखा,’ हम भी यहां तक कई मुसीबतों को पार कर पहुंचे हैं। जायरा को बताना चाहूंगी उसे डरने की जरूरत नहीं है, देश उसके साथ है।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें