28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

ज़िला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान जनपद स्तरीय शैक्षिक उन्नयन मेले का सी डी ओ ने किया उद्धाटन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद।2 फरवरी।स्थानीय जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद मे दो दिवसीय जनपदीय शैक्षिक उन्नयन मेले का उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डाः अरविन्द चौरसिया ने दीप प्रज्जवलित करके व फीता काटकर किया।तथा इस अवसर पर आयोजित किये गये जनपद स्तरीय शैक्षिक उन्नयन मेले लगायी गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।छात्र छात्राओ ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन “प्राथमिक शिक्षा के प्रति उदासीन माता पिता के सहयोग के बिना सभी गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा संभव है “पर किया गया।छात्राओ द्वारा समूहगान लोकनृत्य एकांकी नाटक प्रस्तुत किये गये।तथा रंगोली बनायी गयी।”मेरी बेटी मेरा अभिमान ” ग्लोबल वार्मिग को चित्रकारी व पोस्टर के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।अपने उद्बोधन मे सी डी ओ ने कहा कि शैक्षिक उन्नयन मेले छात्रो के सर्वागीण विकास मे सहायक है।इस अवसर पर छात्रो द्वारा “रोबोट” बतौर माडल प्रस्तुत किया गया ।तथा जनपद के कई स्कूलो तथा संस्थाओ ने स्टॉल लगा कर बच्छो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के नये नये तरीके प्रदर्शित किये ।दिवसाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने वर्किग माडल सहित सभी स्टालो का अवलोकन किया।इस अवसर पर डायट प्राचार्य रामशंकर प्रवक्ता जग मोहन मिश्र हरीश चन्द्र जी आई सी सीतापुर प्रधानाचार्य इन्द्रजीत सिंह सहित शिक्षक गण व अतिथि। मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन डाः सपना शर्मा व लक्ष्मी वैश्य ने किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें