जिले की पुलिस व्यवस्था में किया गया फेर बदल…..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- एसपी जुगुल किशोर ने की बड़ी कार्यवाई,,,,, तीन थानाध्यक्षों को एसपी ने हटाया,,,,फखरपुर एसओ अजीत वर्मा को बनाया एसएसआई मोतीपुर,,,,, देहात कोतवाली के एसएसआई कपिलदेव चौधरी को फखरपुर एसओ बनाया,,,,,नवाबगंज एसओ रामवतार यदाव को क्राइम ब्रांच भेजा,,,,, एसएसटी टीम प्रभारी के के यादव को बनाया नावाबगंज एसओ,,,,,बौंडी एसओ विद्यासागर वर्मा को एएचटीयू प्रभारी व राजेन्द्र प्रसाद को बौंडी का चार्ज दिया,,,,रुपईडीहा एसओ आलोक राव को देहात कोतवाली प्रभारी बनाया,,,,देहात कोतवाली से अरुण द्विवेदी को रुपईडीहा भेजा,,,,सम्मन सेल प्रभारी को नगर कोतवाल बनाया,,,,लाइन हाजिर चल रहे जेएन शुक्ला को एसएसटी प्रभारी व जेबी सिंह क्राइम ब्रांच भेजा,,,,सरफराज अहमद को यूपी डायल 100 प्रभारी,,,,,अजीजुर्रहमान को चुनाव सेल से शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी,,,,,एसएसआई बाबूराम यादव को मोतीपुर से कोतवाली नानपारा,,,,प्रभारी आईजीरएस दिग्विजय सिंह को चौकी प्रभारी जिला अस्पताल,,,,,रिसिया एसएसआई नवीन मिश्रा को कोतवाली देहात,,,,,फिरोज अहमद को देहात कोतवाली से रिसिया भेजा,,,, पुलिस लाइन से अजय कुमार को धनुही चौकी प्रभारी,,,,,,पुरैनी चौकी प्रभारी लाल बिहारी को एएसपी शहर वाचक,,,,, अजीत तिवारी को धनुही चौकी इंचार्ज बनाया,,,,पुलिस लाइन से रामशरन यादव को मोतीपुर थाना,,,राम जीवावन निषाद को रामगांव,,,,,विपिन सिंह को खैरीघाट,,,,, केदारनाथ को पयागपुर से रुपईडीहा,,,,बीरबल को रुपईडीहा से पयागपुर,,,,, एसआई शेषनाथ यादव को कोतवाली देहात से चौकी रायपुर राजा भेजा।