लखनऊ 27 अगस्त 2020: लखनऊ में शूट हुये गीत मोहे देख पिया को ज़ी म्यूज़िक द्वारा लांच किया गया। इस गीत में अभिनय किया है लखनऊ के ही मूल निवासी अभिनेता श़ारिक खान व प्रयागराज की निवासी व मिस दिल्ली रह चुकी फिज़ा खान ने। गीत को बोल दिये है गायक प्रदीप अली और लिखा है मनीष शुक्ल ने।
अभिनेता श़ारिक खान ने इस अवसर पर ज़ी म्यूज़िक को धन्यवाद देते हुये कहा कि ये पूरा गाना लखनऊ में ही फिल्माया गया है। मुझे यकीन है कि इस गीत को लोगो द्वारा पसंद किया जायेगा क्योंकि इस गाने का संगीत और बोल काफी कर्णप्रिय है। गायक प्रदीप अली और लेखक मनीष शुक्ल भी लखनऊ के ही रहने वाले है। इसलिये ये गाना लखनऊ को ही समर्पित है।
अभिनेता श़ारिक खान ने आगे बताया कि जल्द ही बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ फिल्म व वेब सिरीज़ में नज़र आयेंगे। खास बात ये है कि इनकी कहानी भी उत्तर प्रदेश की ही होगी और अधिकतर शूटिंग भी प्रदेश में ही की जायेगी।