28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

१० वर्ष से पिता पुत्री को बना रहा हवस का शिकार

14_04_2013-rape17

नई दिल्ली –  ग्रेटर कैलाश के जमरुदपुर में पिता द्वारा 17 साल की बेटी के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता दस सालों से बेटी को हवस का शिकार बना रहा था। लेकिन डर व लोकलाज के भय से किशोरी किसी को आपबीती नहीं बता पा रही थी। उसने हिम्मत कर जब स्कूल के एक शिक्षक से आपबीती बताई तब जाकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास पेश करने पर सारा भेद खुल गया। किशोरी की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने पिता सीताराम के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक सीताराम, जमरुदपुर गांव में किराए पर घर लेकर परिवार के साथ रहता है और पेशे से ठेकेदार है। पीड़ित किशोरी लाजपत नगर स्थित सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने कहा है कि पिता उसे 10 सालों से हवस का शिकार बना रहा था। लोकलाज व डर के कारण वह किसी से भी आपबीती नहीं बता पा रही थी। जब वह पिता की हरकतों से तंग आ गई तब तीन दिन पूर्व उसने यह बात स्कूल के एक शिक्षक को बता दी।

 

पिता के बारे में घिनौनी बात सुनकर शिक्षक हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत किशोरी के बारे में एक एनजीओ को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही एनजीओ के कर्मी किशोरी के घर पहुंच गए और उसे लाजपत नगर स्थित चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास पेश कर दिया। कमेटी ने किशोरी का बयान दर्ज कर ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें