28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​अंडर-19 विश्व कप 2018: टीम इंडिया की शानदार जीत पर झूमा ट्विटर

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

शुभमन गिल ने सेमीफाइनल मैच में शतक जड़ा (फोटो साभार: आईसीसी ट्विटर)
अंडर-19 विश्व कप 2018 में अपना अजेय रथ जारी रख टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया है। यूथ वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए ये दूसरे सबसे बड़ी जीत है। 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 69 रनों पर समेट दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने यूथ वनडे क्रिकेट का अपना तीसरा सबसे छोटा स्कोर दर्ज किया। इससे पहले पाक टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 57 और 63 के स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी है।

भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा ही रोमांचक मुकाबला होता है और इसे और भी रोमांचक बनाते है दोनों देशों के फैंस। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबला एकतरफा रहा लेकिन भारतीय टीम की इस शानदार जीत के साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ समेत कई दिग्गजों ने युवा टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी। वहीं मैच के नायक रहे शुभमन गिल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें