28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​अंश वेलफेयर फाउंडेशन की समाजसेवा के लिए एक पहल 


लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। अंश वेलफेयर फाउंडेशन की समाज सेवा की ओर एक और छोटी सी पहल की सुरूआत। 1 मार्च को जलालपुर राजाजीपुरम लखनऊ में दो छोटी-छोटी सी यूनिट खोल के इसकी शुरुआत की। इसमें एक अंश हण्डीक्राफ्ट स्टूडियो और दूसरी प्रोतिमा मेकअप स्टूडियो खोल कर की इन दोनों यूनिट खोलने का मुख्य मकसद सलाम व गरीब महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देना है  व रोजगार देना ।

अंश हण्डीक्राफ्ट स्टूडियो में महिलाओं के लिए डिज़ाइनर साड़ी, सूट और लहँगे सिले जाते है और बैग, बेड शीट, रेडीमेड रंगोली आदि भी बनाये जाते है । ये यूनिट महिलाओं के  भारतीय परिधान पर ही काम करती है और कुछ ही दिनों में लखनऊ के बाजार में खुद के नाम से नजर आएंगी और जो आमदनी होगी उसका प्रयोग बच्चो की शिक्षा में किया जायेगा । यह प्रशिक्षण यकीनन महिलाओं को हुनर व रोज़गार दिलाने में एहम भूमिका निभाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें