फतेहगढ़ साहिब: शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को आज उस वक्त झटका लगा जब पंजाब की सरहिंद-फतेहगढ़ साहिब नगर परिषद से उनके पांच पार्षद आज कांग्रेस में शामिल हो गए। इनके अलावा एक निर्दलीय विधायक भी पार्टी में शामिल हुए है।
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिदू और स्थानीय विधायक कुलजीत सिंह नागरा की उपस्थिति में पार्षद अशोक सूद, नरेंद्र कुमार, जगजीत सिंह कोकी, पवन कालरा (सभी भाजपा), सुरजीत कुमार (अकाली दल) और अमरदीप सिंह बेनीपाल (निर्दलीय) कांग्रेस में शामिल हुए।