28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​अखिलेश की गिरफ्तारी के बाद रिहाई पर आक्रोश थमा नही…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। औरैया में जिला पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुए दंघर्ष की जानकारी लेने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुलाकात से पहले ही उन्नाव में हिरासत में लिया गया तक़रीबन एक घण्टे के बाद उन्हें सकुशल लखनऊ के लिए रवाना भी कर दिया।

इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है उनका कहना था कि कर्ज़ माफी की जगह एक बंधी राशि पर जो छूट दी जा रही है उसका प्रोसेस भी इतना जटिल बना दिया गया है कि किसान उसका लाभ नही ले पा रहा है।

अखिलेश यादव ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा समाजवादी कार्यकर्ताओ को बेजा परेशान किया जा रहा है उन पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं।अब अखिलेश यादव तो लखनऊ आ चुके हैं पर उनकी गिरफ्तारी की बात उनके समर्थकों को रास नही आ रही है नाराज़ समर्थक जगह जगह विरोध प्रदर्शन करते भी नज़र आ रहे हैं ऐसे ही कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थिति सामान्य करने की कोशिश की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें