28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

​अखिलेश के चहेते कप्तानों पर गाज गिरनी तय…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। समाजवादी पार्टी की सरकार में तिकड़म के बल पर लम्बे समय तक बने रहे कप्तानों की कुर्सी अब खतरे में है | योगी सरकार के निशाने पर वो अधिकारी है जो या तो अखिलेश सरकार में तिकड़म लगाकर अपनी पहुच के बल पर कप्तान की कुर्सी से चिपके रहे और अपने कार्यशैली के चलते विवादों में रहे | योगी सरकार के निशाने पर ऐसे लगभग 15 कप्तान हैं जो गाजियाबाद से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से सम्बंधित हैं | 

योगी सरकार ने अभी कुछ आई ए एस अधिकारियों को हटाया जो अखिलेश सरकार में सरकार के बेहद करीबी बने रहे | सरकार ने अपना प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी को बनाया और उन्हें नवनीत सह्गल जैसे बेहद प्रभावशाली रहे आई इ एस को हटा कर अवनीश अवस्थी को ही अतिरिक्त कार्यभार सौंपा | 

अब सरकार के निशाने पर आई पी एस अधिकारी है क्योंकि कानून व्यवस्था का सुधार इन्ही के जिम्मे है |जैसा की माना जा रहा है कि अभी सबसे पहले कप्तानों पर गाज गिरनी तय है जिनकी संख्या लगभग 15 है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें