लखनऊ: केंद्र सरकार भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बीजेपी की नोटबंदी जीएसटी में उलझ कर रह गई है. ऐसे में अब भाजपा की सारी हकीकत धीरे धीरे लोगो के सामने आ रही है. अब जनता का विश्वास बीजेपी से उठता जा रहा है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि इन लोगो ने दिवाली रमजान, श्मशान कब्रिस्तान के सवाल उठाकर जनता को भ्रमित किया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बाते पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही है. जिसमे उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नोटबंदी जीएसटी में उलझ कर रह गई है. जीएसटी व्यवस्था किसी की समझ में नहीं आ रही है. बड़े कारोबारियों के फायदे के लिए जीएसटी लाया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार पर भी सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों की कर्जमाफी भूलभुलैया की भेंट चढ़ जाएगी.
किसानो के साथ धोखा किया जा रहा है. अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से 2019 के चुनाव की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए है.